Breaking News
recent

Whatsaap Se Shortcut Kaise Banate Hai-Hindi Me Puri Jaankari

वॉट्सऐप पर शॉर्टकट बनाने का तरीका !

दोस्तों आप सब जानते है की व्हाट्सऐप क्या है,व्हाट्सऐप सब से फामेश है पुरे विश्व में ,हम सब आसनीशे चैट कर सकते है,फ्री में कॉल भी कर सकते है,फोटो, वीडियो,भी भेज सकते है,लईकिन कई बार हम सोचते है की पर्शनल बात करनी हो तो कैसे करे,आज में तुम को बताऊंगा की हम शॉर्टकट व्हाट्सऐप किसे करे ,
कई बार ऐसा होता है कि आप किसी खास दोस्त या परिवार के किसी सदस्य से वॉट्सऐप पर बार-बार बात करते हैं और इसके लिए हर बार आप को whatsaap खोलना पड़ता है जिसमे आप का वक़्त बर्बाद होता है !

इस से छुटकारा पाने का एक तरीका है आप कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट बना सकते हैं अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर इससे होगा ये की आप को बार बार फ़ोन मेनू में जा के व्हाटएप खोलने की ज़रूरत नहीं होगी !

आप जिस भी ग्रुप या कॉन्टैक्ट का सॉर्ट कट बनाना चाहते हैं उसपर पर ज्यादा देर तक प्रेस कीजिए। इसके बाद ऑप्शन में ऐड कन्वर्सेशन टू शॉर्टकट (Add Conversation To Shortcut) पर क्लिक कीजिए। 

 हेलो फ्रेंड्स आप को ऐ पोस्ट अच्छी लगी होगी,आप सब को थैंक्स ऐ पोस्ट पढ़ने के लिए और अपने दोस्तों को शेयर करने के लिए,
Jaydeep Machhi

Jaydeep Machhi

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.